बाराबंकी. 6 दिसम्बर को अन्य हिन्दू संगठनों की तरह हिन्दू युवा वाहिनी ने भी शौर्य दिवस के रूप में मनाया. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता इस मौके पर ज्यादा ही उत्साहित हो गए और उन्होंने राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में रैली का आयोजन कर शस्त्र प्रदर्शन किया और जमकर नंगी तलवारें लहराईं. मामला सामने आने के बाद एसपी सतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही है. बता दें कि रैली का आयोजन शहर के नागेश्वर धाम से धनोखर और मुख्य मार्ग तक किया गया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली में हिस्सा लिया. बताया जाता है कि हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा मनाये गए शौर्य दिवस रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने नंगी तलवारें लहराईं. शहर के नागेश्वर धाम से धनोखर और मुख्य मार्ग पर निकाली गई थी यह शौर्य यात्रा.
देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।