रुद्रपुर. ऊधमसिंहनगर में कल देर शाम तक चली सेल टैक्स की छापेमारी में करीब चार सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया है. जिले में 19 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर सेल टैक्स विभाग ने छापेमारी के दौरान ही दो करोड़ तिरानवे लाख जमा करा दिया गया है.
सेल टैक्स के अपर आयुक्त अनिल सिंह ने बताया कि लम्बे समय से विभाग को सूचना मिल रही थी कि जिले में कई ऐसे प्रतिष्ठान है जो इवे बिल में काम तो कर रहे हैं लेकिन सरकार को देने वाला टैक्स नहीं दिया जा रहा है. जिस पर मंगलवार को विभाग की 10 टीमों में 30 अधिकारियों को लगाया गया था.
10 टीमो ने रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज व खटीमा के 19 प्रतिष्ठानों में छापे मारी की थी, जिसमें लगभग चार सौ करोड़ रुपये की कर चोरी मिली है. कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा छापेमारी के दौरान ही दो करोड़ तिरानबे लाख जमा करा दिया गया है.
देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।