देहरादून. केदारनाथ में बनने वाले गौरीकुंड से केदारनाथ के रोपवे के सर्वे का काम शुरू हो गया है. केदारनाथ में 2013 की आपदा के बाद से पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर है. जिसमें से अधिकतर कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. सरकार ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे बनाने का भी निर्णय लिया था जिसके सर्वे का काम अब लगभग फाइनल हो गया है. गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है और रोपवे बनने के बाद यह दूरी घटकर तकरीबन 8 किलोमीटर के करीब रह जाएगी. ऐसे में सरकार का लक्ष्य है कि रोपवे के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो.
इस रोपवे के लिए केन्द्र सरकार से भी अनुमति मिल गई है. इसके साथ ही एनजीटी से भी अनुमति मिल गई है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने इस विषय में कहा कि रोपवे के सर्वे का काम अंतिम दौर में है और गौरीकुंड से केदारनाथ के रोपवे का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।