सहारनपुर. बेहट थाना इलाके के ताजपुरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 10 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव गांव के बाग में पेड़ से लटका मिला. इस युवक की 9 अप्रैल को ही शादी हुई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक का शव मिलने से परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है.
ताजपुरा गांव में रहने वाले इरशाद की शादी 9 अप्रैल को हुई थी. शादी के एक दिन बाद 10 अप्रैल को इरशाद घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों ने इरशाद को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजन और गांव के लोग इसे हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।