लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुबह करीब 6 बजे हुए इस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मालदा से नई दिल्ली जा रही इस ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर जाने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. राहत और बचाव का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुर्घटना का लगातार अपडेट ले रहे हैं.

यह रेल दुर्घटना बिलकुल सुबह-सुबह हुई. इसलिए उस समय ज़्यादातर लोग ट्रेन में सो रहे थे. बताया जाता है कि सुबह करीब छह बजे ट्रेन का इंजन समेत छह डिब्बे अचानक पटरी से उतर जाने के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया और हर तरफ चीख पुकार शुरू हो गई. रायबरेली से 16 किलोमीटर पहले यह दुर्घटना हुई.

रेलमंत्री पियूष गोयल ने राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि घायलों की चिकित्सा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साथ ही रेलमंत्री ने इस दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयोग से कराने की घोषणा भी कर दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हज़ार रुपये मुआवज़े का एलान किया है.

दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम तेज़ी से चल रहा है. लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुँच चुकी है.
न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. 0612- 2202290, 2202291 और 2202292 पर फोन कर दुर्घटना से सम्बंधित जानकारी ली जा सकती है.
देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।